एसएमएस सेवा

यूपी इलेक्शन कमीशन ने वोटर्स के लिए एक एसएमएस सेवा की शुरुआत की है। इस एसएमएस सेवा के थ्रू अपने पोलिंग स्टेशन के के बारे में  जानकारी हासिल कर सकते है। बस अपना मोबाइल उठाना है और अपने एसएमएस में जाकर 9212357123 पर UPEPICYour EPIC no डालकर एसएमएस कर सकते हैं। जिसके बाद आपके पास आपके पोलिंग स्टेशन का आपके मोबाइल नंबर आ आएगा।

ऐसे कर सकते हैं एसएमएस

यूपी इलेक्शन कमीशन बड़े ही आसान तरीके से अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानने का तरीका बताया है।

पहले : UPEPICYour EPIC no

इस तरह : Eg। UPEPIC BXQ2945538

फिर : Send the SMS to 9212357123

है हेल्पलाइन नंबर भी

यूपी इलेक्शन कमीशन ने आम वोटर्स की सुविधा के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है। इस हेल्पलाइन के थ्रू आप अपने वोट और वोटर आई कार्ड के साथ हर तरह की परेशानी का हल निकाल सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर है 18001801950.

'इलेक्शन कमिशन की ओर से जारी की गई एमएमएस सेवा वोटर्स के लिए काफी उपयोगी है। वोटर्स अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी काफी आसानी से हासिल कर सकते हैं.'

- बिरेंद्र कौशिक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी