- खंदौली में यमुना एक्सप्रेस वे आबकारी विभाग को मिली सफलता

- 14 लाख की बताई जा रही शराब, एक युवक भी किया गिरफ्तार

खंदौली। यमुना एक्सपे्रस वे पर शनिवार की सुबह 10 बजे तस्करी के लिए ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पुलिस ने शराब के साथ युवक को भी पकड़ा है।

आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर और वीरप्रताप सिंह अपनी टीम के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रहे थे। नोएडा की तरफ से आ रही केंट आरओ की प्रचार गाड़ी (टाटा 407) को रोका गया। टीम को देख चालक ने गाड़ी रोकी और उतरकर भाग निकला, जबकि पुलिस ने क्लीनर को भागते हुए पीछा कर दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 96 बोतल एंपीरियंल ब्लू, 1584 हाफ बोतल एंपीरियंल ब्लू, 3600 पव्वा डबल ब्लू बरामद किए गए। आबकारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित क्लीनर सुरेंद्र निवासी जेतपुरा, चुरू, राजस्थान है। पूछताछ में उसने बताया है कि गाड़ी में रखी शराब को हरियाणा से लखनऊ पहुंचाया जा रहा था। उनके मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 14 लाख रुपये है।

1136 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने तस्करी के लिए लाई जा रही 1136 अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को पकड़ा है। बरामद शराब की कीमत 37 लाख रुपये बताई गई है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने वार्ता करते हुए बताया कि सीओ सिरसागंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी, कठफोरी चौकी प्रभारी अमोल शर्मा पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि 12 चक्का ट्रक में अंग्रेजी शराब तस्करी के लिए लाई जा रही है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एचआर-37-डी-6806 को पकड़ लिया और उसमे लदी 1136 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। एक अभियुक्त बबलू यादव पुत्र नथूनी सिंह निवासी गांव कुसुमहरा थाना राजपुर जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी अजीत कुमार निवासी बरांव थाना नौखा जिला रोहतास, नाथूराम जाखर पुत्र राजेंद्र जाखर निवासी मनमोहन नगर अंबाला सिटी फरार हो गए।