पेशावर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में वाइल्डलाइफ विभाग के अधिकारियों ने एक जूते की दुकान से प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए सांप की खाल से बनाई गई एक सैंडल की जोड़ी को जब्त कर लिया है। सोमवार को मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने शहर के नामाक मंडी इलाके में अफगान चप्पल हाउस पर छापा मारा। दुकान के मालिक नूरुद्दीन शिनवारी ने अपने बचाव में कहा कि सांप की खाल को अमेरिका से दुकान में दो जोड़े 'कपतान चापल' तैयार करने के लिए भेजा गया था, जिसमें से एक गिफ्ट करने वाले और दूसरा पीएम खान के लिए बनाया जाना था। लेकिन जिला वन अधिकारी  अलीम खान ने रविवार को डॉन न्यूज को बताया कि वन्यजीव विभाग सोमवार को जब्त किये गए सैंडल की जोड़ी की ठीक तरह से जांच-पड़ताल करेगा और यह पता करेगा कि वह सैंडल वाकई में सांप की खाल से बने हैं या नहीं।

सांप की खाल से सैंडल बनाना गैरकानूनी

खैबर पख्तूनख्वा के पर्यावरण मंत्री इश्तियाक उरमूर ने कहा कि सांप की खाल से सैंडल बनाना गैरकानूनी है। उन्होंने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि सैंडल किसके लिए बनाए जा रहे थे, एक गैरकानूनी काम को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर यह साबित हो जाता है कि सैंडल सही में सांप की खाल से बने थे, तो इस बनाने वाले को सजा के साथ-साथ जुर्माना भी देना होगा। अगर उसने सांप की खाल को कानूनी रूप से इंपोर्ट किया होगा तो उसे सही दस्तावेज भी दिखाना होगा।' बता दें कि ट्रेडिशन पेशावरी चप्पल को 'कप्तान चप्पल' के रूप में 2015 में नूरुद्दीन शिनवारी द्वारा लांच किया गया था।

पीएम मोदी से बोले इमरान खान, शांति का दें एक मौका, पुलवामा हमले का सबूत मिलने के बाद करेंगे कार्रवाई

इमरान की शादी पर भी दिया था गिफ्ट

नूरुद्दीन ने डॉन को बताया, 'स्पेशल डबल-सॉलिड पेशावरी चप्पल लंबे समय से फैशन में था लेकिन जब मैंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान को उनकी शादी में विशेष रूप से डिजाइन किए गए इस नए सैंडल को उपहार में दिया, तो यह सभी के लिए और पसंदीदा बन गया था।'

International News inextlive from World News Desk