अब कार्ड से करें पेमेंट

स्नैपडील ने अपने कस्टमरबेस को बढ़ाने के लिए एक नई पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत वेबसाइट यूजर्स अपना मनपसंद प्रॉडक्ट ऑर्डर करने के बाद डोरस्टेप डिलीवरी होने पर कार्ड पेमेंट कर सकते है. कंपनी ने यह सुविधा ऐसे यूजर्स के लिए दी है जो कैश ऑन डिलीवरी रिसीव करने पर कैश की समस्या से दो चार होते हैं. मसलन आपने स्नैपडील से 214 रुपये की कोई किताब ऑर्डर की लेकिन किताब की डिलीवरी के दौरान आपके पास फुटकर 14 रुपये नहीं हैं. कभी कभी ऐसा होता है डिलीवरीमैन के पास भी फुटकर की कमी होती है. ऐसे में दोनों लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन नई सर्विस के साथ कैश ना होने पर आप कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.

गोजवास के साथ बनाई सर्विस

स्नैपडील ने यह सर्विस GoJavas नामक कंपनी के साथ मिलकर बनाई है. अब कस्टमर्स प्रॉडक्ट ऑर्डर करते टाइम पे बाय कार्ड विकल्प चुन सकते हैं. फिलहाल यह सर्विस आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, अलीगढ़, बरेली, चंडीगढ़, दार्जिलिंग, गोरखपुर, हिसार, कन्याकुमारी और ऊटी में उपलब्ध है. कंपनी ने इस सर्विस को 200 शहरों में उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk