फालोअप

-इंटर तक पढ़ा है सबसे ज्यादा स्टडी करने वाला बदमाश

-कोतवाली पुलिस ने चेन स्नेचर्स के गैंग को भेजा जेल

ALLAHABAD: कोतवाली पुलिस ने ट्यूजडे को चेन स्नेचर्स के गैंग को जेल भेजने से पहले मीडिया से मुखातिब किया। पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बहुत कम एज के हैं। अपना शौक पूरा करने के चक्कर में वे स्नेचर बन गए। महिलाएं हमेशा ही साफ्ट टारगेट बनीं। पॉवर बाइक की मदद से आसानी से बदमाश चेन स्नेचिंग के बाद भाग निकलते। अब जेल जाने के बाद उन्हें समझ में आएगा कि वे क्या गलतियां कर बैठे।

पब्लिक सपोर्ट से मिली सक्सेज

एसएसपी ने कहा कि पब्लिक की मदद से ही पूरा गैंग वर्कआउट हो सका है। अगर पब्लिक यूं ही एलर्ट रहे और पुलिस की मदद करे तो कोई भी बदमाश बचेगा नहीं। पब्लिक की मदद से पुलिस ने चेन स्नेचर कामरान और सलमान को अरेस्ट किया। उन्होंने अपने बाकी दोस्तों के नाम बताए। जिसके बाद से पुलिस ने दिनेश सोनकर, सैफ, शहजादे, मजहर और अंकित वर्मा को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से लूटी हुई पांच सोने की चेन, फ् बाइक और 7 मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पकड़े गए स्नेचर्स ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। सबसे ज्यादा स्टडी करने वाला इंटर पास है।