- शनिवार की सुबह बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

-कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना

जाती सर्दी ने शनिवार को शहर के लोगों को कश्मीर का एहसास करा दिया। सुबह तेज बारिश के साथ आसमान से ओलवृष्टि हुई। इसे देखना हर किसी के लिए कौतूहल भरा रहा। बच्चे तो इन्हें हाथों में लेने के लिए छतों पर दौड़-भाग करते रहे। हालांकि बारिश और ओले देर तक नहीं गिरे और 15 मिनट बाद ही खिली धूप निकल पड़ी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम के बदलवा की वजह बंगाल की खाड़ी में आए प्रति चक्रवात के कारण पुरुवा हवा पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आ रही है, जिससे स्थिति बनी है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की आशंका है।

अचानक हुई बारिश

पिछले दो दिनों से मौसम का रूख बिगड़ा हुआ है। आसमान में काले बादल छाने के साथ ही तेज हवा भी चलती रही। शुक्रवार की रात जहां तेज बारिश हुई, वहीं शनिवार सुबह भी मौसम का यही हाल रहा। सुबह के करीब नौ बजे के आसमान से इस तरह से बर्फ के ओले गिरने लगे मानों काशी में कश्मीर आ गया हो। हालांकि करीब 15 मिनट तक हुई तेज बारिश के बाद आसमान साफ हो गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आए प्रति चक्रवात के कारण पुरुवा हवा पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आ रही है, जिससे स्थिति बनी है। शहर में सुबह नौ बजे के करीब बादलों ने बरसात के सात ओलों की जोरदार बौछार की। अचानक बूंदाबांदी के बीच जोरदार ओलावृष्टि होने से चारों ओर सफेद बर्फ की चादर जमीन पर फैल गई। हालांकि की थोड़ी देर की बारिश ने ही शहर के लोगों को परेशान भी किया। ठंड के वापस लौटने की आशंका में गर्म लोग कपड़े तलाशने लगे मगर कुछ देर में ही सूर्य देवता के दर्शन होने से गरमी का एहसास किया।