सोशल मीडिया पर वसूली का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने की कार्रवाई

ALLAHABAD: होलागढ़ एसओ के लिए रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना काल बन गया है। एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसी के आधार पर एसओ को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

दस हजार के लिए नौकरी पर आंच

मुकुंदपुर के रहने वाले कैलाश गुप्ता का पड़ोसी ओम प्रकाश गुप्ता से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। कैलाश को सूचना मिली कि ओम प्रकाश गुप्ता के मकान की कुर्की होने वाली है। इस पर कैलाश ने थानाध्यक्ष पीआर गौरव से मिलकर कहा कि मकान को कुर्क कर चाबी उसे दे दी जाए। थानाध्यक्ष ने कैलाश से बीस हजार रुपए की मांग कर दी। कैलाश थानाध्यक्ष की बात मानते हुए दो जुलाई को एसओ के बुलाने पर उनके कमरे आया और एसओ ने उससे दस हजार रुपए सौंपे। कैलाश ने चोरी से पैसे के लेन देन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने एसओ के खिलाफ कार्रवाई का आदेश कर दिया। सीओ सोरांव डीपी शुक्ला ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसओ को गिरफ्तार कर लिया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।