-एसओ बोला- माहौल देख रहे हो, भेज दूंगा जेल

-स्टूडेंट ने एडीजी और यूपी पुलिस को ट्वीट किया था पराली जाने का वीडियो

बरेली : पराली जलाने का वीडियो एडीजी जोन और यूपी पुलिस को ट्वीट करना एक एलएलबी स्टूडेंट्स को भारी पड़ गया। ट्वीट से बौखलाए थाना शीशगढ़ एसओ ने एक्शन लेने की बजाए स्टूडेंट्स को ही गुंडा एक्ट में जेल भेजने की धमकी दे डाली। एसओ का धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच शुरू करा दी है। मामले में एसओ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन स्विच्ड ऑफ था।

पहले चौकी पर की थी शिकायत

शीशगढ़ कस्बे के टांडा छंगा निवासी दिव्यांग इशहाक खान एलएलबी का स्टूडेंट है। गांव में पराली जलाए जाने की शिकायत उसने सबसे पहले थर्सडे को चौकी इंचार्ज टांडा छंगा से की थी। शिकायत पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो उसने फ्राइडे को पराली जलाने वालों वीडियो बनाकर एडीजी जोन अविनाश चंद्र और यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया। मामला अफसरों तक पहुंचने से नाराज एसओ ने सैटरडे रात स्टूडेंट को कॉल कर जमकर हड़काया। इतना ही नहीं गाली गलौज करते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दे डाली।

2 घंटे तक चौकी पर बैठाया

इशहाक ने बताया कि कॉल रिसीव करते ही एसओ ने कहा कि तूने मुझसे पूछे बिना ट्वीट कैसे किया। एसओ की डांट पर स्टूडेंट ने कई बार उसे माफी मांगी। इसके बाद भी एसओ उसे धमकाता रहा और गुंडा एक्ट में जेल भेजने धमकी दी। फिर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने उसे चौकी पर बुलवा कर उसे डेढ़ घंटे तक हिरासत में रखा और उसके मोबाइल से जबरन पराली जलाने वाले वीडियो डिलीट कर दिए।

एसओ और स्टूडेंट के बातचीत का ऑडियो

एसओ :- हेलो

स्टूडेंट : हां, जी

एसओ : इशहाक बोल रहे हो

स्टूडेंट : जी हां सर

एसओ : मै इंस्पेक्टर शीशगढ़ बोल रहा हूं। तुम्हारा दिमाग खराब है क्या मैं तुम्हारा दिमाग ठीक करुंगा, तुमने लिखकर तहरीर क्यों नहीं दी, यह सब असली है ना ।

स्टूडेंट : हां सर अब असली है, मेरे घर के पास का ही है।

एसओ : तो तुम्हारा दिमाग खराब है। लिखकर दीजिए।

स्टूडेंट :सर मैने डाल दी थी ना ट्वीटर पर गलती हो गई। अब नहीं डालेंगे

एसओ : तुम जैसे वकील जाने कितने घुमते हैं। तुम अफवाह फैलाते हो।

स्टूडेंट : सर अगर कोई गलती हुई है तो माफ करें ।

एसओ : तुमने मेरी इजाजत के बगैर ट्वीट कैसे किया।

स्टूडेंट : मुझे नहीं पता सर, ट्वीट के लिए इजाजत लेनी पड़ती है

एसओ : चौकी पहुंचा तुम नहीं तो गाड़ी में डलवाकर लाऊंगा। मालूम है क्या पोजिशन है।

स्टूडेंट : नहीं सर, आपकी बात सही है।

एसओ : पांच मिनट में तुम चौकी पहुंचो, अभी तुम्हारी वकालत ठीक करूं क्या

स्टूडेंट : ठीक है, सर

एसओ : अफवाह फैला रहा है

स्टूडेंट : सर अफवाह नहीं है, हकीकत है।

एसओ : मै जो कह रहा हूं वो सुन ले, यह अफवाह है बस। तुम बलवाई हो तुम्हें सजा मिलेगी। 10 साल के लिए तुम अंदर जाओगे तुम पर एनएसए और गुंडा एक्स लगेगा अब।

घर के पास पराली जलाई जा रही थी। मैंने चौकी इंचार्ज से शिकायत की। एक्शन न होने पर वीडियो बनाकर ट्वीट किया था। फिर एसओ साहब ने फोन पर गाली-गलौज की और चौकी बुलाकर जबरन वीडियो डिलीट करवाई।

इशहाक खान, एलएलबी स्टूडेंट

ट्वीट करने का अधिकार सबका है। ऑडियो की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी को फौरन सस्पेंड किया जाएगा ।

शैलेश कुमार पाण्डेय, एसएसपी