नई दिल्ली (पीटीआई)। #9 pm 9 minutes : 5 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी जी की अपील पर सभी देशवासियों ने 9 बजे 9 मनिट तक अपने- अपने घरों के बाहर या बालकनी में दिया, टाॅर्च व फोन की फ्लैश टाइट जला का देश की एकजुटता का परिचय दिया। 5 अप्रैल को रात 9 बजे के बाद पूरा सोशल मीडिया दियों व टार्च की लाइटों वाली तस्वीरों और वीडियो से ऐसे जगमगा गया जैसे कि दिवाली की शाम हो।इन्हें देख कर ऐसा लगा पूरे देश में दिवाली का जश्न चल रहा था। इसके साथ ही सभी ने कोरोना के भारत से खत्म होने की भी कामना की।

पीएम की 9 बजे 9 मिनट की अपील हुई पूरी

मोदी जी ने इस बार देशवासियों से अपने घरों में रात 9 बजे अंधेरा करके 9 मिनट तक दीपक जलाने की अपील की थी। इससे वो पूरे देश में एकजुट होने का उत्साह भरना चाहते थे। सोशल मीडिया में हर तरफ दियों की तस्वीरें देख कर ऐसा लगा कि मानों अक्टूबर का महीना है और दिवाली मनाई जा रही है।

लोगों ने घरों की छत पर जलाए दिए

इससे पहले पीएम मोदी ने 22 मार्च को शाम 5 बजे देशवासियों से अपने- अपने घरों की बालकनी पर, खिड़की या छत पर खड़े हो कर थाली, ताली व शंक बजाने को कहा था। उस बार भी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। सरकार की मानें तो ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इस महामारी के समय में देश भर में उससे लड़ने का उत्साह भरा जा सके।

सेलेब्स ही नहीं आम जनता ने भी लिया हिस्सा

बता दें कि केवल सेलेब्स ही नहीं बल्कि आम जनता ने भी पीएम की इस बात को फाॅलो किया। लोगों ने पहले तो उनके कहने पर अपनी बालकनियों से खड़े होकर थालियां बजाईं। इस बार लोगों ने घरों की छत व बालकनियों पर 9 बजे 9 मिनट के लिए दिए भी जलाए।

National News inextlive from India News Desk