एक न्यूज वेबसाइट के हवाले से कहा गया है कि सिंगर माइली साइरस का मानना है कि सोशल मीडिया के यूज का एडिक्शन हेल्थ के लिए ड्रग एडिक्शन से ज्यादा इजोरियस हो सकता है. कई हिट नंबस की सिंगर 21 साल की साइरस ने कहा कि उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा कि मारिजुआना स्मोक करना बुरी बात है. उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बिजी रहने से ब्रेन पर स्ट्रेन पड़ता है जो काफी हार्मफुल है.  माइली ने अपनी वीड स्मो्क करती हुई पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिस पर हुए आब्जेक्शन के बाद उनका कहना है कि उन्होंने वो पिक्चर्स कैजुअली अपलोड कीं क्योंकि उन्हें नहीं लगता था कि मारिजुआना लेना गलत है.

Miley and Liam

हाल ही में वीडियो ऑफ द ईयर के लिए एमटीवी वीएमए अवॉर्ड जीतने वाली माइली का कहना है कि असल में सोशल मीडिया पर टाइम स्पेंड करना, अपनी पिक्चर्स शेयर करना और खुद पर कमेंटस पढ़ना आपको ज्यादा हर्ट करता है. वो ये भी कहती हैं कि वे किसी की रोल मॉडल बनने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं वो कभी आइडियल नहीं बनना चाहती हैं. माइली का कुछ अर्सा पहले ही हॉलिवुड एक्टर लियाम हेम्सवर्थ से ब्रेक अप हुआ है लेकिन उनका कहना है कि वो आज भी उनसे प्यार करती हैं.

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk