कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भाजपा से निलंबित हो चुकी प्रवक्ता नूपुर शर्मा शुक्रवार को फिर ट्रेंड में आ गई। नूपुर शर्मा अपने विवादित बयान को लेकर पहले से सुर्खियों में है मगर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने एक याचिका पर नूपुर को लेकर जो टिप्पणी की, उसकी चर्चा अब जोरों से है। एक धड़ा है जो सुप्रीम कोर्ट की नूपुर को दी गई फटकार पर खुशी जाहिर कर रहा है तो कुछ बड़े और चर्चित नाम हैं जो जजों द्वारा की गई बात पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बाॅलीवुड एक्टर परेश रावल ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर एक कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'वे माननीय नहीं हैं। वे निंदनीय हैं। शेम।' वहीं एक और एक्टर अनुपम खेर ने भी अपने मन की बात टि्वटर पर लिखी। अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'जज साहब! अपने सम्मान के लिए कुछ सम्मानजनक करें!'

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी एक कविता के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'हे वीर बन्धु ! दायी है कौन विपद का ?हम दोषी किसको कहें तुम्हारे वध का ?घातक है, जो देवता-सदृश दिखता है लेकिन, कमरे में गलत हुक्म लिखता है यह पाप उन्हीं का हमको मार गया है
भारत अपने घर में ही हार गया है।'

हालांकि विपक्षियों ने इसको लेकर सीधे मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर सीधे मोदी सरकार से सवाल किए हैं।

National News inextlive from India News Desk