अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि छोटे पर्दे पर आने वाले सभी रियलिटी शो बहुत दिलचस्प होते हैं और उनमें मानव हित होता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विशेष रूप से लोगों को स्वयं को कैमरे के सामने देखना बहुत मनोरंजक होता है.

सोहा ने बताया, "मैंने बहुत से रियलिटी शो देखे हैं और यहां तक की अगर कोई शो थोड़ा भी अच्छा है, तो लोग खुद को कैमरे के सामने देखने के लिए उस शो को देखते हैं. रियलिटी शो में मानव हित होता है."

फैशन पर आधारित शो 'व्हट नोट टू वियर' में 33 वर्षीय सोहा स्टाइलिस्ट अकी नरूला के साथ प्रस्तोता की जिम्मेदारी सम्भालती नजर आएंगी.

वर्ष 2010 में सोहा स्टार प्लस के शो 'गोदरेज खेलो जीतो जियो' में पहली बार मेजबानी करती नजर आई थी.

'व्हट नोट टू वियर' पहले से ही अमेरिका और ब्रिटेन में खासा लोकप्रिय है.

यह शो 13 हिस्सों की श्रृंखला है, जिसमें पूरे देश से 13 महिलाओं को अलग-अलग पोशाकों को दिखाया जाएगा. शो का प्रसारण तीन सितम्बर से शुरू होगा.

वैसे सोहा जल्द ही फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 2' और 'चार फुटिया छोकरे' में भी नजर आएंगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk