पहले चौराहे, फिर गलियां होगी रोशन

सिटी में सोलर लाइट्स लगाने के लिए एक प्राइवेट फर्म से कन्सल्ट किया गया है। इसके लिए फर्म को जानकारी देकर कार्रवाई पूरी की जा रही है। जीएमसी ने चौराहों को रोशन करने वाली योजना के लिए इंडियन गवर्नमेंट को सूचना भेज दी है। इसके तहत पहले चौराहों को रोशन किया जाएगा। फिर गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी।

गोलघर से होगी शुरुआत, पहले लगेंगी 44 लाइट्स

सोलर लाइट्स से रोशन करने का काम शहर के दिल गोलघर से शुरू होगा। सिटी के फेमस चौराहों गोलघर, घंटाघर, स्टेशन रोड, धर्मशाला, मोहद्दीपुर, रुस्तमपुर सहित 44 जगहों पर लाइट्स लगाई जाएंगी। नॉन कन्वेशनल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी की मदद लेकर प्राइवेट लाइट्स लगाएगी। चौराहों पर प्रोजेक्ट कामयाब होने के बाद गलियों में रोशनी फैलाने की कोशिश होगी। सिटी में ऐसी जगहें भी हैं जहां पर स्ट्रीट लाइट्स नहीं लगाई जा सकी हैं। उन जगहों को बाद में इससे जोड़ा जाएगा।

24 घंटे फीडर की योजना पर नहीं हो सका काम

एक साल पहले जीएमसी के अफसरों ने शहर की लाइट्स को 24 घंटे फीडर से जोडऩे का एलान किया था, लेकिन यह योजना नक्कार खाने की तूती बन कर रह गई। इस मामले में आई नेक्स्ट ने अफसरों को उनके एलान की याद दिलाई। इसके बाद सोलर लाइट्स लगाने संबंधी कामों में तेजी आई। मेयर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

इस पर वर्क चल रहा है। सिटी के 44 चौराहों पर सोलर लाइट्स लगाए जाएंगे। इससे बिजली कटने पर टेंशन नहीं होगी। यह योजना मेरी ड्रीम प्रोजेक्ट में है।

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर  

इसके बारे में अभी पूरी जानकारी दे पाना संभव नहीं है। काम होते ही सभी को जानकारी मिल जाएगी। सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए तेजी से प्रयास चल रहा है।

आरके त्यागी, नगर आयुक्त