- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 500 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट व सब स्टेशन का उद्घाटन

LUCKNOW

विवेकानंद पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान अब सोलर पावर से रोशन होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हॉस्पिटल में 500 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट व एक सब स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति का बदलता स्वरूप आज हमारे सामने है। भीषण गर्मी, जबदस्त ठंड व तेज बारिश की कीमत सभी को चुकानी पड़ रही है। इसलिए, हमे अपनी प्रकृति के बारे में सोचना होगा और पर्यावरण हितैषी बनना होगा।

घर-घर लगें सोलर प्लांट

बुधवार को विवेकानंद पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में 500 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट व एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर युक्त सब स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने भारत की वास्तविक पहचान अध्यात्म और संस्कृति को आधुनिक परिवेश के साथ वैश्विक स्तर पर जोड़ने का काम किया। सीएम ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि घर-घर में सोलर पावर प्लांट लगें। सरकार इसके लिए सब्सिडी दे रही है। इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा, जिससे पर्यावरण को राहत मिलेगी।