पहली पारी में खराब बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्िपन अटैक का मजबूती से सामना किया है. पहली पारी में 191 रन पर ऑल आउट होने वाली इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट के 111 रन बना लिए हैं. अभी भी इंग्लैंड टीम इंडिया की पहली पारी के जवाब में 219 रन पीछे है. विकेट पर अभी कप्तान एलिएस्टर कुक 74 रन बनाकर और उनके पार्टनर निक कॉम्पटन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बैट्समैन मजबूती से डटे हुए हैं.

पहली पारी में स्िपन में उलझा इंग्लैंड

मोटेरा के टर्निंग ट्रैक ने अपना कमाल दिखाया. लेफ्ट आर्म स्िपनर प्रज्ञान ओझा की फिरकी में इंग्िलश बैट्समैन उलझकर 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम 191 रनों पर पवेलियन लौट गई. ओझा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट लिए. इसके अलावा उनके पार्टनर फिरकी बॉलर आर अश्िवन ने 3 विकेट लिए. जहीर और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला. टीम इंडिया के स्कोर के मुकाबले इंग्लैंड 330 रन पीछे है.

Not a Good Morning for England

मैच के दूसरे दिन की शाम को 3 विकेट गंवाने वाली विजिटर्स की तीसरे दिन की मॉर्निंग भी टेंशन वाली रही. कप्तान धोनी ने जैसे ही स्िपन अटैक शुरू किया वैसे ही इंग्लैंड के विकेट गिरने शुरू हो गए. लेफ्ट आर्म स्िपनर ओझा ने सबसे पहले केविन पीटरसन को बोल्ड किया उसके बाद अगली ही गेंद पर इयान बेल को सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को लगातार 2 झटके दिए. इसके बाद अश्िवन ने कप्तान कुक को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया.

पुछल्लों ने संभाला मोर्चा

विकेटकीपर बैट्समैन मैट प्रायर ने लोअर ऑर्डर बैट्समैन टिम ब्रेसनन और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ कुछ देर भारतीय स्िपन जोड़ी का सामना किया मगर टीम इंडिया ने उन्हें भी जल्दी ही समेट पारी का अंत कर दिया. इंग्लैंड के 7 विकेट 97 रन पर ही गंवा दिए थे. जिसके बाद प्रायर 48 ने ब्रेसनन 19 रन के साथ टीम का स्कोर 144 रन तक पहुंचाया. ब्रेसनन के आउट होते ही इंग्लैंड के विकेटों का पतन हो गया.

पिच बदली तो बदला नजारा

जैसा हाल इस समय इंग्लिश बैट्समैन का टीम इंडिया के स्िपन अटैक के सामने हो रहा है वैसा ही हाल टीम इंडिया के बैट्समैन का इंग्लैंड दौरे पर उनके पेस बॉलर्स के सामने हुआ था. अपनी स्पीड से इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 0-4 से हराया था. अब टीम इंडिया अपने ट्रैक पर स्िपन अटैक से इंग्लैंड का इन 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में सफाया कर सकती है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk