आगरा। शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। कचरा कलेक्शन की मॉनीटरिंग के साथ इसका चार्ज जमा करने और कंप्लेन भी अब ऑनलाइन होगी। इसके लिए 'स्वच्छ नगर एप' तैयार किया गया है। इसे नगर निगम में बने कमांड कंट्रोल सेंटर से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे कचरा उठने लेकर शुल्क जमा होने तक की प्रॉपर मॉनीटरिंग हो सके।

दर्ज होगा शुल्क

जिस एरिया से कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा, उस इलाके का शुल्क एप में पहले से दर्ज होगा। यूजर को सिर्फ मोबाइल में एप इंस्टॉल करना होगा। ऐसे में सफाई कंपनी के कर्मचारी हाउस होल्ड या कमर्शियल एरिया से मनमाना शुल्क नहीं वसूल पाएंगे।

कंप्लेन भी कर सकेंगे

एक अन्य एप 'स्मार्ट सिटी आगरा' के नाम से तैयार किया गया है। इसमें आप कूड़ा न उठने की कंप्लेन कर सकते हैं। संबंधित कूड़ा कलेक्शन कंपनी से रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसमें रिपोर्ट को भी देखा जा सकता है।

अफसरों की निगरानी के लिए भी एप

इसके अलावा एक एप स्मार्ट सिटी के तहत ऑफिसरों का भी है। इसमें सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा कहां-कहां निरीक्षण किया गया। उनकी उपस्थिति भी एप के माध्यम से दर्ज हो सकेगी। इसके अलावा कचरा उठाने वाले वाहनों के ड्राइवरों का भी एक एप तैयार किया गया है। इसमें व्हीकल्स के नंबर के साथ उनकी उपस्थिति दर्ज होगी। जीपीएस के माध्यम से व्हीकल्स की लोकेशन भी ट्रेस की जा सकेगी।

अब नहीं कर सकेंगे मनमानी

नगर निगम ने कचरा कलेक्शन के लिए पहले से रेट निर्धारित कर रखे हैं। लेकिन, रेट अधिक वूसलने को लेकर पूर्व में कई बार शिकायत सामने आ चुकी है। लेकिन अब पूरा प्रॉसेस ऑनलाइन होने से इसपर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। जो रेट निर्धारित किए गए ह उनसे ज्यादा शुल्क कंपनी के कर्मचारी नहीं वसूल पाएंगे।

ये रेट तय किए गए

आवास- 40 रुपये

ठेल- 250 रुपये

मीट शॉप- 830 रुपये

रेस्टोरेंट 200 स्क्वायर फीट तक- 1800 रुपये

रेस्टोरेंट 200 फीट स्क्वायर से अधिक- 3190 रुपये

फास्ट फूड स्टॉल जोन- 880 रुपये

20 बेड के होटल- 3160 रुपये

40 बेड की होटल- 4400 रुपये

41 बेड से ज्यादा होटल-7700 रुपये

धर्मशाला- 60 रुपये

मैरिज होम- दो रुपये किलोग्राम

ऑफिस (50 कर्मचारी कार्यरत)-310 रुपये

ऑफिस (100 कर्मचारी कार्यरत)-630 रुपये

स्कूल (500 स्टूडेंट्स)- 1900 रुपये

स्कूल (500 से अधिक स्टूडेंट्स)- 3190 रुपये

हॉस्पिटल 20 बेड- 2750 रुपये

हॉस्पिटल 40 बेड- 4430 रुपये

हॉस्पिटल 100 बेड- 12650 रुपये

पैथोलॉजी- 630 रुपये

सिनेमा हॉल-1270 रुपये

नोट:::प्रति महीने के हिसाब से वसूले जाने वाली दरें।