2-2 की बराबरी दिलाई

भारत शनिवार को युगल मुकाबला हारकर घरू टीम से 1-2 से पिछड़ रहा था। भारत को प्ले-ऑफ की पात्रता के लिए अंतिम दिन दोनों उलट एकल मैच जीतने थे। अनुभवी सोमदेव ने दिन के पहले मैच में मार्कस डेनियल को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर भारत को मुकाबले में 2-2 की बराबरी दिलाई।अब सारी जिम्मेदारी दिल्ली के युकी भांबरी पर टिक गई थी। युकी ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए माइकल वीनस को 6-2, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। वीनस ने शुक्रवार को सोमदेव को हराकर सनसनी मचा दी थी, लेकिन युकी ने उनको अपने सामने टिकने नहीं दिया।

मुकाबले में हीरो साबित हुए

युकी इस मुकाबले में हीरो साबित हुए और उन्होंने दोनों एकल मैच जीते। युकी ने शुरुआती दोनों सेट्स में दो-दो बार वीनस की सर्विस भंग करते हुए मैच में 2-0 की बढ़त बनाई। तीसरे सेट के छठे गेम में वीनस के पास युकी की सर्विस भंग करने का मौका था, लेकिन युकी ने इसे बचा लिया। युकी ने इसके बाद आठवें गेम में भी दो गेम पाइंट बचाए। इससे पहले सोमदेव ने दो घंटे 18 मिनट के संघर्ष के बाद मार्कस डेनियल को हराया था। जोस स्टेथम के बीमार होने की वजह से डेनियल को इस मैच में उतारा गया।

Hindi News from Sports News Desk

साभार: नई दुनिया

inextlive from News Desk