रिलेशनशिप और फेमिली को रखें दूर  
याद रखें ऑफिस आपके काम करने की जगह है घरेलू समस्यायें सुलझाने की जगह नहीं इसलिए बेहतर है कि अपने परिवार और रिश्तों से जुड़ी बातें और समस्यायें यहां शेयर ना करें। याद रखें ऐसा करके आप गॉसिपिंग का पात्र तो बनेंगे ही आपके काम को भी उसी दृष्टिकोण से परखा जाने लगेगा।
 
हर समय शिकायत ना करें
हर ऑफिस में कोई ना कोई मुद्दा तो होता ही है जो मुश्किल पैदा करता है पर उसकी शिकायत सहकर्मियों से करना और हर समय उसी का रोना रोना सही नहीं है। इससे आपकी छवि खराब होती है और चुगलखोरी करने वालों को मसाला मिल जाता है आपके खिलाफ माहौल बनाने का। अगर दिक्कत वाकई बड़ी है तो संबंधित अधिकारी से संपर्क करें वो ज्यादा सही तरीका है।

अपने विचार अपने तक रखें
जाहिर है कि आप जिनके साथ काम कर रहे हैं उनके बारे में आपकी कोई ना कोई राय होगी ही पर उसे किसी से शेयर करना भी जरूरी है ऐसा नहीं है। ना आप किसी के बारे में अपनी राय शेयर करें और ना ही किसी और से किसी तीसरे के बार में उसकी राय सुनें क्योंकि जो आपसे किसी के बारे में कमेंट कर सकता है वो आपके बारे में भी कहीं और कोई बात जरूर कहेगा। इसीतरह अगर आपके विचार संबंधित शख्स को पता चल जायें तो आपकी स्थिति काफी ऑकवर्ड हो सकती है।  

Colleagues

सोशल नेटवर्किंग को ऑफिस की बातों का मंच ना बनायें
आज के दौर में हर कोई सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सक्रिय है पर जरूरी नहीं है कि आप अपने ऑफिस की बातों को इन साइट्स पर शेयर करें और उन पर कमेंट करें क्योंकि इससे ऑफिस में आपकी एक निगेटिव छवि बन जायेगी और लोग आपसे कटने लगेंगे। सहकर्मियों को इन साइट्स पर दोस्त बनाने से भी बचें।

आर्थिक स्थिति और लाइफ स्टाइल पर बहस और शो ऑफ से बचें
ऑफिस में ना तो अपनी आर्थिक समस्याओं का जिक्र करके बिचारे बनें ना ही उसे बढ़ा चढ़ा कर बताने का प्रयास करें। अपने लाइफ स्टाइल को भी ऑफिस में उिस्कस ना करें। दफ्तर में काम करने वाले लोग अलग अलग पृष्ठभूमि से आते हैं और सबकी जीवनशैली भी भिन्न होती है ऐसे में आपका अंदाज बहुतों को नापसंद हो सकता है।

सहकर्मी से हो जाए प्यार तो ऑफिस में जाहिर ना करें
ये सबसे खास बात है स्कूल कॉलेज के जमाने में साथी पर दिल आ जाना और दोस्तों को बताना स्वाभाविक है और दोस्ती का तकाजा भी लेकिन दफ्तर में ये ठीक नहीं। आप गॉसिप का विषय तो बनेंगे ही लोगों के बीच आपकी छवि भी अजीब हो जायेगी। अपने प्यार को कार्यालय के बाहर तक रखें अंदर सामान्य व्यवहार ही रखें। ये थोड़ा मुश्किल जरूर है पर बेहद जरूरी भी है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk