कहीं कुंभ, तो कहीं मानक बना स्कूलों के सेंटर बनने की राह में रोड़ा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGARAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार केन्द्रों की प्रस्तावित सूची से बड़ी संख्या में स्कूलों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फाइनल सूची में शहर के साथ ही ग्रामीण एरिया के भी बड़ी संख्या में स्कूल बाहर किए गए हैं। इनमें कुछ स्कूल कुंभ मेला को देखते हुए बाहर किए गए तो कई ऐसे भी रहे, जिनमें कालेज मैनेजमेंट ने ही परीक्षा कराने से इंकार कर दिया। कई स्कूल मानकों को पूरा नहीं कर सके।

15 स्कूल सूची से हुए बाहर

यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रस्तावित केन्द्रों की सूची से कुल 15 स्कूल बाहर किए गए हैं। इनमें शुक्लपुर इंटर कालेज शुक्लपुर, कृषक इंटर कालेज कसौटा, शंकरगढ़, माधव इंटर कालेज बमैला, हंडिया, सरस्वती शिक्षा सदन इंटर कालेज मर्रो हंडिया, विजय लक्ष्मी पंडित इंटर कालेज फूलपुर, केएन जायसवाल इंटर कालेज, सड़वा नैनी, चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज परमेश्वरदीन प्रतापपुर, गौर मेमोरियल ग‌र्ल्स इंटर कालेज करेली, जगपत सिंह गिरधारी लाल सिंगरौर इंटर कालेज, मकनपुर, आरबीएम इंटर कालेज नीबीं लोहगरा शामिल हैं।