सोने के चढ़ते भाव से 70 फीसदी तक कम हुए ग्राहक

सोना की बजाय प्लेटिनम और डायमंड की बढ़ी मांग

सितंबर तक 42 हजार तक जा सकता है सोने का भाव

रक्षाबंधन और तीज पर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। सोने के लगातार बढ़ते भाव से सराफा बाजार में सन्नाटा है। गोल्ड का रेट 38 हजार के पार चला गया है। पिछले करीब एक माह में सोने का दाम प्रति तोला चार हजार तक बढ़ा हैं। यही वजह है कि फेस्टिव सीजन में भी सराफा बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं। सिटी के ज्वेलरी मार्केट में 50 से 70 फीसदी तक की गिरावट आई है। कारोबारियों का कहना है कि सोने का भाव जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता हैं कि सितंबर तक सोना 42 हजार रुपये प्रति तोला तक जा सकता है। कारोबारियों की मानें तो पहले जीएसटी और अब बढ़ते भाव ने बाजार मंदा कर दिया है।

30 प्रतिशत तक आया मार्केट

ट्रयूसो ज्वेलर्स के अधिष्ठाता अभय कुमार के मुताबिक पिछले साल तीज और रक्षाबंधन से पहले जैसा बाजार था, इस बार वैसा कुछ भी नहीं है। मार्केट की सेल 30 प्रतिशत पर आ गई है। बाजार के छोटे ज्वेलर्स का हाल तो और भी बुरा है, उनके पास तक तो ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि ऐसे ही सोने का भाव चढ़ता रहा तो लगन के सीजन में भी ग्राहकों का इंतजार ही करना पड़ेगा।

हल्के गहनों की मांग बढ़ी

सोने के बढ़ते भाव से बाजार में कम वजन के गहनों की डिमांड बढ़ गई है। बजट बिगड़ने से ज्यादातर लोग डायमंड और प्लेटिनम की ओर रूख कर रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार एक या दो किलो तक सोना या जेवर खरीदने वाले कारोबारी अब 100 से 200 ग्राम तक सिमट गए हैं।

टूटा 6 साल का रिकार्ड

खुदरा हो या बुलियन आज तक सोना इस स्तर तक नहीं गया था। इससे पहले साल 2013 में सोना 33,800 रुपये प्रति तोला बिका था। इस बार सभी रिकार्ड टूट गए हैं।

42 हजार तक जाएगा भाव

जानकारों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में बैंक की जगह सोने में निवेश के कारण डिमांड और सप्लाई का समीकरण बिगड़ गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर तक सोना 42 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

-----

अगस्त में ऐसे बढ़े दाम

तारीख सोना चांदी

01 35780 42120

02 35795 41530

03 35630 41900

04 36170 42100

05 36170 42100

06 36970 43100

07 36807 43020

08 37920 43670

09 38470 44300

-------

सोना अब तक के हाईएस्ट रेट पर है। 30 जून से लगातार रेट बढ़ रहे हैं। पिछले करीब ढाई महीने में सोना प्रति तोला चार हजार रुपये तक महंगा हुआ है। इससे खरीदारों की संख्या में काफी कमी आ गई है।

प्रिंस जायसवाल, ऑनर-बनारस स्वर्ण कला केन्द्र

गोल्ड महंगा होने से किसी को बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। क्योकि अब लोग सोना को एक प्रॉपर्टी समझकर रखते हैं। फिर भी वर्तमान में सोना से ज्यादा डायमंड और प्लेटिनम की डिमांड बढ़ गई है।

मयंक अग्रवाल, ऑनर-कन्हैया स्वर्ण कला केन्द्र

गोल्ड का रेट जिस रफ्तार के साथ बढ़ रहा, बाजार में मंदी भी उसी तरह से आ रही है। आज स्थिति ये है कि बाजार से 70 फीसदी तक खरीदार गायब हो गए हैं। इसकी वजह से तीज और रक्षाबंधन के समय भी मार्केट में सन्नाटा है।

अभय अग्रवाल, ऑनर- ट्रयूसो ज्वेलर्स

-----

बॉक्स

-----

बगैर रसीद 35,500 रुपये का भाव

हालांकि सराफा बाजार में बिना रसीद के प्रति तोला सोना करीब 3500 हजार रुपये मिल रहा है। इसमें कारोबारी कोई बिल नहीं देते हैं। सोने का भाव बढ़ने से बाजार में नंबर दो का काम तेजी से बढ़ रहा है। इसमें एक किलो की खरीदारी में करीब तीन लाख रुपये तक का अंतर पड़ता है।