हिसार (हरियाणा) (एएनआई)। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आदमपुर से भाजपा उम्मीदवार सोनाली फोगाट विवादों में घिर गई हैं। साेनाली फोगाट ने बालसमंद (हिसार) में मंगलवार को एक रैली निकाली। इस दाैरान उनकी रैली में कुछ लोग ऐसे थे जो 'भारत माता की जय' नहीं बोल रहे थे। यह देखकर भाजपा प्रत्याशी सोनाली फोगाट उन पर भड़क गई और उनसे पूछा कि क्या वे पाकिस्तान से हैं।

विवादों में घिरने के बाद सोनाली ने इस पर माफी मांग ली

टिकटाॅक स्टार सोनाली ने बुधवार को एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं एक सार्वजनिक रैली के लिए बालसमंद में थी। वहां कुछ छात्र थे। जब मैंने बोलना शुरू किया और भारत माता की जय के नारे लगाए, तो उन लड़कों ने नारा नहीं लगाया। इस पर मुझे गुस्सा आया और मैंने उनसे पूछा कि क्या वे पाकिस्तान से आए हैं। हालांकि इस मामले में चाैतरफा घिरने के बाद सोनाली ने इस पर माफी मांग ली है।

 

किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगती हूं

सोनाली ने अपने माफीनामे की पेशकश करते हुए कहा, मैं चाहती थी कि सभी लोग भारत माता की जय बोलें और अपने राष्ट्र को सम्मान दें, लेकिन अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई तो मैं माफी मांगती हूं। बीते 4 अक्टूबर को सोनाली फोगाट ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। आदमपुर में सोनाली फोगाट का मुकाबला कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से हो रहा है।  

विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी

हरियाणा राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यहां पर बीते 4 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। हरियाणा में विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के साथ ही होंगे।  हरियाणा और महराष्ट्र विधानसभा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं  24 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।