कानपुर। रॉक बैंड परिक्रमा के लीड गिटारिसट सोनम शेरपा का निधन हो गया है। रोलिंग स्‍टोन इंडिया के अनुसार 48 वर्षीय म्‍यूजिशियन को शुक्रवार को कार्डिएक अरेस्‍ट हुआ, वे उस समय पश्चिम बंगाल के कुरसांग में थे।

विशाल ददलानी ने जताया शोक

म्‍यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर शेरपा के निधन पर शोक जताया है। उन्‍होंने लिखा कि 'आप हमेशा दयालु रहे। काश! मैं आपके साथ अधिक समय बिता पाया होता। काश आपके साथ कई और गिग प्‍ले किए होते। काश आपके साथ अधिक घूमा होता जबकि समय था। काश आपकी पत्‍नी व बच्‍चे को ठीक से जान पाया होता ताकि आज मैं उन्‍हें बता पाता, आप कितने महान इंसान थे। मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि आप चले गए हैं।'

एहसान ने भी जताया दुख

शंकर एहसान लॉय की ट्रियो के एहसान ने भी उनके निधन पर दुख जताया है, उन्‍होंने लिखा, 'अविश्‍वसनीय आप कितने अच्‍छे व सही मायनों ब्‍लू रॉकर थे।' सिंगर मेयांग चांग ने लिखा, 'ओह नो, मैन!' कितने भद्र पुरुष जो कि बेहद प्रतिभाशाली व स्‍वैल वाले थे।'

देश का सबसे पुराना रॉक बैंड

परिक्रमा रॉक बैंड की शुरुआत 1991 में दिल्‍ली में सुबीर मलिक (कीबोर्ड), नितिन मलिक (वोकल), चिंतन कालरा (bass), प्रशांत बहादुर (गिटार), राहुल मल्‍होत्रा व शेरपा ने मिलकर की थी। परिक्रमा देश के सबसे पुराने रॉक बैंड में से एक है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk