लखनऊ (ब्यूरो)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अगस्त को सोनभद्र जाकर उम्भा कांड के पीड़ितों से मिलेंगी और सरकार द्वारा अब तक उनके पक्ष में की गई कार्यवाही के बारे में जानेंगी। मालूम हो कि इससे पहले भी प्रियंका सोनभद्र जाने का प्रयास कर चुकी हैं पर प्रशासन ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया था।

सीएम योगी के निर्देश पर सोनभद्र कांड की जांच को छह सदस्यीय समिति गठित

कांग्रेस की ओर से सहायता राशि भी दी

इसके बााद में उन्होंने चुनार के किले में पीड़ितों से मुलाकात की थी और कांग्रेस की ओर से सहायता राशि भी दी थी। रविवार को पार्टी हाईकमान द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूचना दी गई कि प्रियंका वाड्रा 13 अगस्त को सोनभद्र आ रही हैं। वह उभ्भा गांव के पीड़ितों से मिलेंगी।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk