लखनऊ (एएनआई)। आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को भी आमंत्रित किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी । जिसमें आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की है उम्मीद

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं। इसके आलावा समारोह में केंद्रीय मंत्रियों , भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय आर ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब शामिल हैं। साथ ही असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी। 28 मार्च को गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले प्रमोद सावंत भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे।

खेल जगत की हस्तियां भी होंगी शामिल

योगी आदित्यनाथ को आशीर्वाद देने के लिए कई धार्मिक नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसके आलावा समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में इंडस्ट्रियलिस्ट, स्पोर्टस पर्सन, आर्टिस्ट, पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार विजेताओं को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 403 में से 255 सीटें जीती थी । साथ ही 41.29 फीसदी वोट शेयर हासिल किया।

National News inextlive from India News Desk