मुंबई (पीटीआई)। बाॅलीवुड सिंगर सोनू निगम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सोनू ने बताया कि वह अपनी पत्नी मधुरिमा और बेटे नेवान के साथ कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और इस समय दुबई में होम क्वारंटाइन में हैं। 48 वर्षीय सिंगर ने मंगलवार रात पोस्ट किए गए एक इंस्टाग्राम वीडियो में खुद के पाॅजिटिव होने की बात बताई। जिसमें कहा गया कि वह फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं और एसिंप्टोमेटिक हैं।

आने वाले थे भारत
निगम ने कहा कि वह एक शो के लिए भारत की यात्रा करने वाले थे, जिसकी योजनाएँ विफल हो गईं क्योंकि वह वायरस की चपेट में आ गए। सोनू ने कहा, "मैं अभी COVID पॉजिटिव हूं। मैं दुबई में हूं, मुझे भुवनेश्वर में परफॉर्म करने और 'सुपर सिंगर' सीजन 3 की शूटिंग के लिए भारत आना पड़ा, जब मेरा टेस्ट हुआ और रिजल्ट पॉजिटिव आया। मैंने फिर बार-बार टेस्ट करवाया लेकिन रिपोर्ट पाॅजिटिव ही आई। मुझे लगता है कि हमें इसके साथ रहना होगा।'

फिल्म इंडस्ट्री में फैला वायरस
सोनू ने कहा, "कई बार, मैंने वायरल बुखार से पीड़ित होने, खराब गले या कंजेशन होने पर संगीत कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है। यह उससे बहुत बेहतर लगता है, मैं सकारात्मक हूं, लेकिन मैं मर नहीं रहा हूं। मेरा गला भी ठीक है।" . गायक ने वीडियो में कहा कि उनकी भाभी भी कोरोना पाॅजिटिव है और खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से लोग COVID-19 की चपेट में हैं, जिसमें संगीतकार जीत गांगुली और गीतकार राज शेखर शामिल हैं।

तेजी से फैल रहा संक्रमण
निगम ने कहा कि वह उन लोगों के लिए बुरा महसूस करते हैं, जिन्हें उनकी वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन गायक शान और संगीतकार अनु मलिक के आभारी हैं, जिन्होंने क्रमशः भुवनेश्वर में प्रदर्शन करने और शो की शूटिंग करने के लिए कदम रखा। सिंगर ने आगे कहा, "आपको सावधान रहना है लेकिन डरना नहीं है। यह तेजी से फैल रहा है और दहशत पैदा कर रहा है। मुझे हममें से उन लोगों के लिए बुरा लगता है, जिन्होंने हाल ही में काम करना शुरू किया है, हमें अब फिर से घर पर बैठना होगा, खासतौर से थिएटर वालों, फिल्म निर्माताओं के लिए।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk