नई दिल्ली (एएनआई)। अभिनेता सोनू सूद जिन्होंने पहले प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक जॉब पोर्टल 'प्रवासी रोज़गार' शुरू किया था, ने सोमवार को कहा कि वह उन 20,000 कर्मचारियों को रहने की जगह भी मुहैया करवाएंगे। जिन्होंने नोएडा में एक गारमेंट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया है। 'दबंग &यअभिनेता, जिन्हें उनके परोपकार कार्यों के लिए 'मसीहा&य के रूप में पहचाना जा रहा है। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को रहने की जगह प्रदान करने की घोषणा टि्वटर पर की।

सोनू ने ट्वीट करके दी जानकारी
सोनू ने ट्वीट किया, 'मुझे अब 20,000 प्रवासियों के लिए रहने की जगह की पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें @PravasiRojgar के माध्यम से #Noida में गारेमेंट फैक्ट्री में नौकरी प्रदान की गई है। #NAEC अध्यक्ष श्री ललित ठुकराल के समर्थन से, हम इस नेक कार्य के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगे।"

मजदूरों के मसीहा बन चुके हैं सोनू
लाॅकडाउन के दौरान सोनू ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। इस पहल की शुरुआत उन्होंने अपने टि्वटर से की थी। सोशल मीडिया पर जिस किसी ने सोनू से मदद मांगी। इस एक्टर ने उसे सुरक्षित घर पहुंचाया। इसमें उन्होंने बस, ट्रेन और हवाई जहाज सभी माध्यमों से लोगों की मदद की। बाद में उन्होंने कई रोजगार प्रदाताओं के साथ सहयोग करके प्रवासी मजदूरों के लिए एक नौकरी पोर्टल लॉन्च किया और अब तक हजारों लोगों को नौकरी दिलवा चुके हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk