फ्रंट कैमरे में भी होगा LED फ्लैश

जी हां यह पहली बार होगा जब किसी फोन के फ्रंट कैमरे में  LED फ्लैश होगा. फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ होगा. इससे लो लाइट और सॉफ्ट लाइट में भी बेहतरीन सेल्फीज क्लिक की जा सकेंगी. इसके अलावा फोन में कई इमेज एडिटिंग एप्स भी हैं, जो आपकी सेल्फी और फोटैग्रैफ्स को बेस्ट लुक्स देंगे. फोन में 8 MP रियर कैमरा भी LED फ्लैश के साथ है. जाहिर है कैमरे के लिहाज से  Xperia C3  बेस्ट होगा. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए तो यह फर्स्ट च्वाइस होना चाहिए.

डिस्प्ले एंड लुक्स

 Xperia C3  में  इंच Triluminos डिस्प्ले है. हैंडसेट वाइट, ब्लैक और मिंट कलर में अवेलेबल होगा.

ओएस, बैट्री और स्टोरेज

फोन में एंड्राइड किटकैट 4.4 वर्जन ओएस है. इसमें Snapdragon 1.2 GHz Qualcomm का क्वैड कोर प्रोसेसर है. क्वैड कोर प्रोसेसर होने से फोन में मल्टीटास्किंग करने में आसानी होगी. एक साथ कई टैब ओपेन करने और फंक्शनिंग में भी आसानी होगी. इसके अलावा 1 GB रैम और 8 GB इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB  तक एक्सपैंड किया जा सकेगा. फोन में 2500 mAh की बैट्री होगी.

अगस्त में लॉन्च होगा Sony Xperia C3

Sony Xperia C3 अगस्त में यानी अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. सोनी इसे सबसे पहले चाइना के मार्केट में उतारेगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk