फ्रंट कैमरा है इसकी खासियत
सोनी ने Xperia C3 लांच ही उन लोगों के लिए है जो सेल्फी से कभी बोर नहीं हो सकते. इसलिए यह स्मार्टफोन फ्रंट कैमरे के इर्द-गिर्द घूमता है. इसमें पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा विद एलईडी फ्लैश है. इसमें 25mm  वाइड एंगल लेंस है. सोनी के मुताबिक 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दे सकता है. आम तौर पर सभी स्मार्टफोन छोटे कैमरा एंगल वाले होते हैं. इससे फोटो क्वालिटी पर असर पड़ता है.

एंड्रॉइड किटकैट और क्वैड कोर प्रोसेसर

Xperia C3  एंड्रॉइड किटकैट 4.4 पावर्ड स्मार्टफोन है. इसका 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. 1.2GHz  क्वैड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपैंड करके 32 जीबी तक किया जा सकता है. बैट्री लाइफ 2500mAh है जिसे अच्छा कहा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक यह 24 घंटे का टॉक-टाइम और 1.071 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देगी. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 23,990 रुपये है.

स्पेशल फीचर
सेल्फी कैमरा के साथ एक और खासियत ये है कि इस फोन डबल टैप क्लिक, स्माइल शटर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.  स्माइल शटर फीचर ऑन करते ही फोन यूजर्स के चेहरे को फोकस करके अपने आप क्लिक कर सकता है. इसके लिए यूजर्स को हंसना होगा.

Sony Xperia C3 Specifications

Display- 5.5 inch HD
OS- Android kitkat 4.4
Processor- 1.2GHz   Qualcomm Snapdragon
RAM and Memory- 1GB RAM and 8 GB internal storage(expandable by 32 GB)
Camera- 5MP front camera with LED flash, 8 MP rear camera with LED flash
Connectivity- 4G LTE,Bluetooth 4.0,GPS
Battery- 2500mAh, 24 hours talk time, 1,071 stand by time
Price- 23,990 rs

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk