इस टैबलेट की इमेज और स्पेसिफिकेशंस ट्विटर यूजर इवीलीक्स ने लीक की है. लीक हुई इमेज और स्पेसिफिकेशंस के अकार्डिंग ये टैबलेट देखने में काफी हद तक एक्सपीरिया जेड की तरह लगता है, इस देख कर ये कहा जा सकता है कि ये भी पतला होगा और इसमें होंगे थिक बेजेल्स. अभी ये क्लीयर नहीं है कि इस नए टैबलेट में मेटल का यूज होगा या नहीं.

इन्ही लीक्स पर बेस्ड हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें मिल सकता है 1920X1080पी रिजॉल्यूशन के साथ 10.1इंच का डिस्प्ले, 2.3गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट और 3जी रैम.

इसके अलावा इसमें मिल सकता है 8मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2एमपी फ्रंट कैमरा, 6,000एमएएच बैटरी, 16जीबी इंटर्नल मेमोरी और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट. इसके अलावा ये टैबलेट एंड्रोइड 4.4 किटकैट ऑप्रेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. सोनी के पुराने टैबलेट की तरह एक्सपीरिया जेड 2भी होगा वॉटरप्रूफ.

ट्विटर यूजर गैजेट लीक्स के अकार्डिंग एक्सपीरिया जेड के डाइमेंशंस हैं 266x172x6.4एमएम. जिस मॉडल में सिर्फ वाई-फाई है उसका वेट होगा 426ग्राम, 4जी कैपेबल टैबलेट का वेट होगा 439ग्राम. इस डिवाइस का वेट इसे आईपैड एयर से भी काफी कम होगा जो कि अभी तक के मार्केट में अवेलेबल सबसे हल्के फुल साइज टैबलेट से भी कम है.

 

सोनी ने इस मॉडल के प्रीडेसेसर को पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में अनवेल किया था.

Technology News inextlive from Technology News Desk