इंतजार को करिये बॉय-बॉय
आप जब कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपकी इच्छा होती है कि वह प्रोडक्ट आपके पास जल्द से जल्द पहुंच जाये. लेकिन इस प्रोडक्ट के लिये अभी आपको 3-4 दिन का इंतजार करना पड़ता है. फिलहाल फ्लिपकार्ट ने कस्टमर्स की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुये 3 घंटे में प्रोडक्ट डिलीवरी का खाका तैयार कर लिया है. कंपनी ने इस योजना को लेकर काम करना शुरु कर दिया है. हालांकि फ्लिपकार्ट ने यह तय नहीं किया कि, इस स्कीम के तहत कौन-कौन से प्रोडक्ट्स आयेंगे और किन शहरों में इस सर्विस की शुरुआत की जायेगी.

जुलाई तक हो सकता है लॉन्च
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले 6 महीनों में इस सर्विस को शुरु करने वाली है. फ्लिपकार्ट की लॉजिस्टिक यूनिट ईकाई के हेड सुजीत कुमार का कहना है कि, 'हमें इस सर्विस की प्राइसिंग और टेक्नोलॉजी के बारे में पहले डिसीजन लेना होगा. हालांकि 3 घंटे वाली डिलीवरी की मांग गिफ्ट या मोबाइल चार्जर जैसे सामान के लिये हो सकती है.' वहीं दूसरी ओर कंपनी के अंदर इस बात को लेकर भी बहस जारी है कि 3 घंटे वाली डिलीवरी सर्विस की प्राइसिंग क्या होगा. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस सर्विस को कुछ चुनिंदा शहरों में ही लॉन्च करने वाली है.

बढ़ता जा रहा है क्रेज
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग के शुरुआती दिनों में प्रोडक्ट डिलीवरी होने में काफी समय लगता था. लेकिन पिछले कुछ समय से एमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी कंपनियां बड़े शहरों में कुछ एक्सट्रा चॉर्ज लेकर प्रोडक्ट की उसी दिन डिलीवरी कर रही हैं. फिलहाल समय की मांग को देखते हुये इन कंपनियों के बीच कंपटीशन काफी तगड़ा होता जा रहा है. अब ऐसे में कंपनियां नई-नई स्कीम के साथ कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने में लगी हुई हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk