बिना भागदौड़ के सभी बिलों का पेमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपना डिजिटल इंडिया धीरे धीरे हर दिशा में कामयाब होता जा रहा है। जिसमें अब देश की जनता को बिजली बिल, स्कूल फीस, म्युनिसिपलिटी बिल, टेलीफोल बिल, मोबाइल बिल आदि जमा करने में अपना समय नहीं बर्बाद करना होगा। इतना ही नहीं इससे लोग अब लोग समय बचाकर अपना काम घर बैठे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी बिना भागदौड़ के सभी बिलों का पेमेंट एक जगह पर कर सकेंगे। इसके लिए बीते साल आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पूरा प्रासेस लगभग तय कर लिया है। जिससे अब उसे भारत बिल पेमेंट सिस्टम के शुरू करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

सर्विस प्रोवाइडर को कस्टमर का बिल

इस भारत बिल सिस्टम के लागू के तहत केवल बिजली और फोन के बिल ही नहीं, बल्कि स्कूल, कॉलेज की फीस तक जमा कराई जा सकेगी। इस दौरान कंज्यूमर को अपने सभी तरह का यूटिलिटी बिल सिंगल प्वाइंट पर पे करने की सुविधा मिलेगी। जहां उसके सभी बिल का पेमेंट हो जाएगा। कुल मिलाकर आप देश के किसी कोने में रहते हो भारत बिल पेमेंट सिस्टम के तहत बिल का भुगतान किया जा सकेगा। इतना ही नहीं जो लोग ऑनलाइन सुविधा के तहत बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं उनके लिए ऑफलाइन सुविधा भी दी जाने वाली है। इसके तहत एजेंट नियुक्त किए जाएंगे जो कि सीधे ब्रांच से जुडें होंगे। एजेंट सभी तरह के बिल का पेमेंट लेने के बाद संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को कस्टमर का बिल पे कर देंगे।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk