अनु वर्मा (फिल्‍म समीक्षक)। निजी जिंदगी आपको जिंदगी में कभी किसी पुलिस से पाला नहीं पड़े, आप यही चाहते होंगे। ठीक वैसे, सिने लवर्स जो इतने दिनों से सूर्यवंशी फिल्म का इंतजार कर रहे थे और निर्देशक बार बार दोहरा रहे थे आ रेली है पुलिस। रोहित शेट्टी जी अब माफ कर दीजिए, आपकी ये पुलिस दर्शकों को निराश करने थियेटर नहीं ही आती तो अच्छा होता। कार उड़ा उड़ा कर, मुक्केबाजी, पुराना एक्शन और 90 के दशक के हिट गानों का तनिष्क बागची रीमिक्स, बार बार आप रोहित जी जो दर्शकों को वही पुरानी चीजें नए एक्टर्स के साथ परोस रहे हैं, इससे आपके ही फैन बेस पर असर होगा। पढ़ें पूरा रिव्यू

Movie Name : Sooryavanshi
Starring : Akshay Kumar and Katrina Kaif
Director : Rohit Shetty
Rating : 1.5 Star

क्या है कहानी
एक पुलिस ऑफिसर है, उसकी पत्नी उससे नाराज रहती है, क्योंकि वह परिवार पर ध्यान नहीं देता है। लेकिन इस पुलिस अफसर को अपनी ड्यूटी से प्यार है। शहर में खून खराबा, मार पीट और काफी भ्रष्टाचार है। ऐसे में ये पुलिस ऑफिसर अपना जलवा दिखाता है। इसी क्रम में अजय देवगन और रणवीर सिंह जो कि रोहित के पुराने कोप किरदार रहे हैं। उनकी एंट्री होती है। स्क्रीन पर खूब धाय धाय होती हैं। रोहित शेट्टी मार्का एक्शन होता है कुछ गाने होते हैं। हीरोइन फिल्म में बस ग्लैमर के लिए है। फिल्म समाप्त हो जाती है।

क्या है अच्छा
कुछ सोशल मेसेज देने की कोशिश है, अजय और रणवीर के आने से थोड़ा एंटरटेनमेंट मिला है।
क्या है बुरा
कहानी, स्क्रीनप्ले, निर्देशन, वहीं पुराना एक्शन, अच्छे गाने के साथ छेड़छाड़, फिल्म की अवधि, फिल्म में कुछ भी अच्छा कहने लायक नहीं
अदाकारी
अक्षय कुमार के अंदाज में कोई नयापन नहीं है। कैटरीना कैफ पिक्चर में क्यों थीं, इस सवाल का जवाब शायद वह खुद भी नहीं जानती होंगी। शेष कलाकारों का काम भी काफी औसत रहा।
वर्डिक्ट
तमाम खामियों के बावजूद सिंगल थियेटर के दर्शक पसंद करेंगे

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk