कोलकाता (पीटीआई)। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को भारतीय कोच पर एक बड़ा बयान दिया है। दादा का कहना है कि वो भविष्य में टीम इंडिया के कोच जरूर बनना चाहेंगे। मगर इस समय उन्हें इस पद को लेकर कोई इंट्रेस्ट नहीं है। बता दें टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल विंडीज दौरे के बाद खत्म हो जाएगा। इसके बाद विराट सेना को एक नया कोच मिलेगा। अब नया कोच कौन होगा, इस पर फैसला कपिल देव की कमेटी करेगी। शुक्रवार को सौरव गांगुली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा वह बनना तो चाहते हैं मगर इस समय उनके पास काफी जिम्मेदारियां हैं, जिस दिन इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगे उस दिन वो जरूर भारतीय कोच बनना चाहेंगे।

पुराना काम छोड़ने के बाद नया पद संभालेंगे गांगुली

47 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के टीम एडवाइजर भी हैं। साथ ही वह क्रिकेट कमेंट्री भी करते हैं और एक बंगाली क्विज शो को होस्ट करते हैं। इस पर दादा ने कहा, 'फिलहाल मैं कई लोगों के साथ जुड़ा हूं, इसमें IPL, CAB और कमेंट्री शामिल है, जिस दिन ये सारे काम बंद हो जाएंगे तब मैं भारतीय कोच के लिए आवेदन जरूर करूंगा।'

गांगुली ने ही शास्त्री को चुना था कोच

बता दें रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच सौरव गांगुली ने ही बनाया था। उस वक्त दादा क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन थे। मगर आईपीएल में दिल्ली की टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने इस पद से रिजाइन कर दिया था। फिलहाल इस कमेटी में कपिल देव को अध्यक्ष बनाया गया है उनके साथ अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी को नया कोच चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Ind vs WI T20I : 4 छक्के लगाते ही गेल को पछाड़ 'सिक्सर किंग' बन जाएंगे रोहित

कप्तान की राय का स्वागत है

भारत का हेड कोच बनने के लिए कई दिग्गजों ने आवेदन किया है मगर अंतिम फैसला कमेटी का होगा। गुरुवार को कपिल देव ने बताया कि वह कोच के चयन को लेकर विराट कोहली की राय का स्वागत करेंगे। बता दें कपिल के अलावा शांता ने भी कोहली की राय को तरजीह देने की बात कही थी। विंडीज दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने खुलेआम रवि शास्त्री को फिर से कोच बनाए जाने की वकालत की थी। ऐसे में सवाल उठा था कि क्या कोहली के कहने पर कपिल देव की कमेटी कोच का चयन करेगी। इस पर अब कपिल का कहना है, 'कोहली की तरह हम सभी की राय का स्वागत करते हैं मगर नए कोच के चुनाव का अंतिम फैसला कमेटी ही करेगी। भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाने वाले कपिल का मानना है, यह कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपको अपना सर्वश्रेष्ठ काम करना होगा।

Ind vs WI : कितने बजे और किस चैनल पर आएगा मैच, वर्ल्डकप हार के बाद पहली बार खेलने जा रही इंडिया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk