मुंबई (पीटीआई)। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय घरेलू सत्र तभी शुरू होगा जब युवा खिलाड़ी अपने रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए देश के भीतर यात्रा करने के लिए सुरक्षित महसूस करेंगे। भारत के घरेलू टूर्नामेंट के संबंध में एक बड़ी अनिश्चितता है क्योंकि बोर्ड अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करवाना चाहता है। मगर इसको लेकर फिलहाल किसी के पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

ट्रैवलिंग की सेफ्टी के बाद शुरु होगा क्रिेकट

2020-21 का घरेलू सीजन अगस्त के अंत में विजय हजारे के साथ शुरू हुआ होगा। जिसके बाद रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी होगी। लॉकडाउन 1 की घोषणा के कारण पिछले सीजन का ईरानी कप रद्द कर दिया गया था। घरेलू क्रिकेट और जूनियर क्रिकेट के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने स्पोर्ट्स टाक से कहा, "यह आवश्यक है, लेकिन यह कोरोना वायरस के बाद ही होगा। जब तक हर जगह सुरक्षित नहीं हो जाती, जूनियर क्रिकेट भी शुरु नहीं होगा।' गांगुली ने तर्क दिया कि भारत एक बड़ा देश है और टीमों को अपने मैचों के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करने की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए घरेलू क्रिकेट तब तक शुरू नहीं होगा जब तक सब कुछ सुरक्षित न हो जाए।

एशिया कप के रद होने पर लगाई मुहर

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को COVID-19 महामारी के कारण सितंबर में होने वाले एशिया कप टी 20 को रद करने की घोषणा की। पाकिस्तान के पास मूल रूप से इस इवेंट के होस्टिंग अधिकार थे, लेकिन खतरनाक COVID-19 स्थिति को देखते हुए, पीसीबी बोर्ड ने श्रीलंका के साथ इसे स्वैप करने का फैसला किया था। मगर अब इस साल एशिया कप को कैंसिल किया जा रहा है।गांगुली ने एक 'स्पोर्ट्स तक' के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा, 'एशिया कप रद हो चुका है, जो इस साल सितंबर में होने वाला था।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk