मुंबई (पीटीआई)। बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह पिछले साढ़े चार महीनों में 22 कोविड​​-19 परीक्षणों से गुजर चुके हैं। इसकी वजह उनकी प्रोफेशनल ड्यूटी है जिसे पूरा करने के लिए उन्हें कोविड परीक्षणों से गुजरना पड़ा है। गांगुली सितंबर के मध्य से नवंबर की शुरुआत तक यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के संचालन में व्यस्त थे। गांगुली ने एक वर्चुअल मीडिया सम्मेलन में कहा, "मुझे आपको बताना चाहिए कि मैंने पिछले साढ़े चार महीनों में 22 बार कोरोना टेस्ट करवाया है और एक बार भी पाॅजिटिव रिपोर्ट नहीं आई।' गांगुली ने आगे कहा, 'मैं बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहता हूं और मैंने दुबई की यात्रा की है और शुरुआती हिस्से में मैं बहुत चिंतित था, न केवल मेरे लिए, बल्कि पूरी कम्यूनिटी में आप इसे किसी और को फैलाना नहीं चाहते।'

आईपीएल का आयोजन रहा सफल
गांगुली ने हाल ही में यूएई में आईपीएल का आयोजन करवाया जो काफी हिट रहा। इसको लेकर दादा ने कहा, "हमारे पास बायो-सिक्योर बबल में लगभग 400 लोग थे, 30-40 हजार परीक्षण दो और आधे महीने की अवधि में हुए हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर कोई सुरक्षित और स्वस्थ है।' उन्होंने कहा, "यह भारत के लिए एक टूर्नामेंट है। लोगों ने आईपीएल की सफलता के बारे में बात की। मैंने उन सभी से कहा कि आपको आईपीएल के लिए भारत में रहना होगा।" देश में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को फिर से शुरू करने के बारे में गांगुली ने कहा कि वह इसकी तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा, "हमारा घरेलू सत्र बहुत जल्द शुरू होगा। इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन एकदिवसीय और पांच टी 20 मैचों के लिए भारत का दौरा कर रहा है। यह द्वि-पक्षीय होने के कारण बहुत आसान है क्योंकि लोगों की संख्या कम है।"

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
बोर्ड अध्यक्ष ने राष्ट्रीय टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के बहुप्रतीक्षित दौरे के बारे में भी बात की, जिसने सिडनी में मंगलवार को अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया। भारत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे की शुरुआत करेगा। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।' हालांकि गांगुली इस दौरे को लेकर टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दे रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk