कोलकाता (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से घर जाते हुए दादा ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान को बीते शनिवार को सीने में तकलीफ के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया था। छुट्टी मिलने के बाद गांगुली ने उनकी देखभाल करने और जरूरतमंद प्रक्रियाओं को करने के लिए मेडिकल टीम को भी धन्यवाद दिया।

मैं बिल्कुल ठीक हूं
गांगुली ने वुडलैंड्स अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मैं इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। उम्मीद है, मैं जल्द ही उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाऊंगा।' शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुए गांगुली ने पांच दिन अस्पताल में बिताए और अब घर पर ही उनकी देखभाल की जाएगी।

घर पर की जाएगी देखभाल
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अब गांगुली के स्वास्थ्य पर "निरंतर सतर्कता" बरती जाएगी और समय-समय पर उचित कदम उठाए जाएंगे।बुधवार को, यह बताया गया कि अब फिट होने वाले गांगुली को गुरुवार को वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पूर्व भारतीय कप्तान को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल में एक दिन और रहने का फैसला किया। भारत के पूर्व कप्तान को 2 जनवरी को दोपहर 11 बजे घर के जिम में शारीरिक व्यायाम करते समय "सीने में तकलीफ, सिर का भारीपन, उल्टी और चक्कर आना" के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी।

पहले की तरह मजबूत है दिल
वुडलैंड्स अस्पताल की एमडी और सीईओ डॉ रूपाली बसु ने मंगलवार को कहा कि छुट्टी होने के बाद पूर्व कप्तान की दैनिक आधार पर घर पर निगरानी की जाएगी। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ देवी शेट्टी ने गांगुली के साथ नौ डॉक्टरों की मेडिकल टीम से भी मुलाकात की और फिर अस्पताल द्वारा आगे की कार्रवाई का फैसला किया गया। डॉ शेट्टी ने कहा कि गांगुली का दिल अब उतना ही मजबूत है, जितना कि भारत का पूर्व कप्तान 20 साल का था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk