मस्कट (पीटीआई)। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि हर समय मास्क पहनना "शारीरिक रूप से असंभव" है क्योंकि यूनाइटेड किंगडम में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल में ढील दी गई है। गांगुली ने यह बयान तब दिया, जब भारतीय टेस्ट टीम के एक सदस्य रिषभ पंत इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। लोग इसे पंत की लापरवाही मान रहे थे मगर दादा ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है।

पंत के पाॅजिटिव होने से मचा हड़कंप
गांगुली ने तर्क दिया कि यूरो 2020 चैंपियनशिप के दौरान और विंबलडन चैंपियनशिप में भी दर्शकों को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति थी। ऐसे में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर पंत और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी सहित दो पाॅजिटिव केस आने के बाद हड़कंप तो मचा है मगर उन्हें लंदन में अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य – अभिमन्यु ईश्वरन, रिद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी आइसोलेशन में हैं, हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

चिंता की कोई बात नहीं
टी20 वर्ल्ड की देखरेख के लिए मस्कट में मौजूद गांगुली ने कहा, "हमने इंग्लैंड में यूरो चैंपियनशिप और विंबलडन देखा है। नियम बदल गए हैं (वेन्यू के अंदर भीड़ को अनुमति दी गई है। वे छुट्टी पर थे और हर समय मास्क पहनना शारीरिक रूप से असंभव है।" गांगुली को भरोसा है कि पंत और अन्य समय पर ठीक हो जाएंगे। गांगुली ने वेबसाइट को बताया, "कोई चिंता नहीं। वे ठीक हो जाएंगे।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk