कानपुर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमान अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के हाथों में आने वाली है। गांगुली को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा 23 अकटूबर को होगी। इसके बाद ही गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे। दादा के इस पद पर पहुंचने पर उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।


सौरव गांगुली की कप्तानी में सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेले टीम इंडिया के वैरी वैरी स्पेशल खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें टि्वटर पर आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। लक्ष्मण ने लिखा, 'बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर सौरव गांगुली को बहुत-बहुत बधाई। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपकी लीडरशिप में भारतीय क्रिेकट काफी आगे जाएगा। आशा करता हूं कि नए रोल में दादा को खूब सफलता मिले।'


टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने पूर्व कप्तान को मुबारकबाद दिया। वीरू ने टि्वटर पर लिखा, 'दादा को बहुत बधाई। देर है अंधेर नहीं, यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा दौर है। आप इस पद पर रहते हुए ऐसा नेक काम करें जो आपने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए किया है।'


पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी टि्वटर पर लिखा, 'नए रोल के लिए दादा को बहुत-बहुत बधाई। अक्सर खिलाड़ी एक बेहतर एडमिनिस्ट्रेटर नहीं बन पाते, मगर दादा सबसे अलग हैं। उनसे वैसी ही उम्मीद होगी जैसे उन्होंने टीम इंडिया को लीड किया।'


सिर्फ देश से नहीं विदेशी क्रिकेटरों ने भी दादा को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई मिली है। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड ने टि्वटर पर लिखा, 'बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली को बधाई। ऑल द बेस्ट मेरे दोस्त।'

 

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk