बिग स्टेज पर चोकर्स के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बरकार रखते हुए पाकिस्तान को केपटाउन टेस्ट में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है. दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम का अपना स्थान और मजबूत किया. मेजबान टीम ने एक दिन का खेल बाकी रहते जीत हासिल कर ली. पहला टेस्ट मैच 211 रन से जीतने वाले साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 169 रन पर ऑल आउट कर दिया था. इस तरह से उसे जीत के लिए 182 रन का टारगेट मिला. सईद अजमल (4/51) ने फिर से साउथ अफ्रीका अफ्रीकी बैट्समैन को अपने स्पिन जाल में फंसाने की कोशिश की, लेकिन हाशिम अमला (58) की हाफ सेंचुरी से साउथ अफ्रीका 6 विकेट खोकर टारगेट  हासिल करने में सफल रहा.

फिलेंडर और पीटरसन का करिश्मा

पाकिस्तान ने फर्स्ट इनिंग में 338 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 326 रन बनाकर मैच को तीसरे दिन तक बराबरी पर रखा था. लेकिन संडे को इसमें नाटकीय बदलाव आया. पाकिस्तान ने सुबह 3 विकेट पर 100 रन से अपनी सेकेंड इनिंग शुरू की, लेकिन उसने केवल 69 रन जोड़े और 7 विकेट गंवाए. पाकिस्तान ने अपने आखिरी 6 विकेट 22 रन के अंदर गंवाए. एक समय 13 गेंद के अंदर चार विकेट गिरे. इनमें से 3 बैट्समेन तो लगातार गेंदों पर आउट हुए. बायें हाथ के स्पिनर रोबिन पीटरसन और फास्ट बॉलर वर्नेन फिलैंडर ने पाकिस्तानी इनिंग को ढहाने की शुरुआत की. पीटरसन ने 73 रन देकर 3 और फिलैंडर ने 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. डेल स्टेन ने पारी का अंत किया. उन्होंने 38 रन देकर 3 विकेट लिए.

रॉबिन पीटरसन बने मैन ऑफ द मैच

इस टेस्ट मैच की पहली इनिंग तक रॉबिन पीटरसन को टीम की कमजोर कड़ी बताया जा रहा था मगर उन्होंने बैट और बॉल से कमाल दिखाते हुए मैन ऑफ द मैच हासिल किया और टीम की जीत के हीरो रहे. पीटरसन ने फर्स्ट इनिंग में 84 रनों की शानदार इनिंग खेली. जो दोनों टीमों के बीच आखिर में जीत का अंतर पैदा करने में अहम रही. उनकी इस इनिंग की मदद से पाकिस्तान को फर्स्ट इनिंग में केवल 12 रनों की लीड मिली. एक समय पाकिस्तान को 100 रनों से भी अधिक की लीड मिलती दिख रही थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk