कानपुर (फीचर डेस्क)। साउथ सेंट्रल रेलवे नेे इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 4103 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसकी डिटेल और वैकेंसी के बारे में यहां जानें...

वैकेंसी डिटेल्स

एससी     : 607

एसटी     : 302

ओबीसी     : 1101

इडब्लूएस    : 404

जनरल     : 1689

कुल      : 4103

क्वालिफिकेशन

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स के पास रेलिवेंट ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। एज लिमिट इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स की मैक्सिमम एज 15 साल व मिनिमम एज 24 साल निर्धारित की गयी है।

सिलेकशन प्रोसेस

कंडीडेट्स का सिलेकशन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।

एप्लीकेशन फीस

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है।

ऐसे करें अप्लाई

- https://scr.indianrailways.gov.in लॉग इन करे सकते हैं।

- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।

- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे सारे ऑप्शंस को फिल करें और रजिस्ट्रेशन कराएं।

इंपॉर्टेंट डेट्स

इस नोटिफिकेशन पर आवेदन करने की लास्ट डेट 8 दिसंबर, 2019 निर्धारित की टैब पर क्लिक करें।

- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे सारे ऑप्शंस को फिल करें और रजिस्ट्रेशन कराएं।

career@inext.co.in

Job alert: CBI में जूनियर व सीनियर असिस्टेंट के 357 पद खाली, आखिरी तारीख से पहले करें अप्लाई

National News inextlive from India News Desk