JAMSHEDPUR: मेजबान साउथ प्वाइंट स्कूल व सेंट मेरीज ¨हदी स्कूल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए टाटा स्टील खेल विभाग के तत्वावधान में जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए जोगा अंतर स्कूल हैंडबॉल चैंपियनशिप का क्रमश: सीनियर व जूनियर वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। सीनियर बालक वर्ग में आरएमएस स्कूल को दूसरे और सेंट्रल पब्लिक स्कूल को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इसी तरह जूनियर वर्ग के फाइनल में सेंट मेरीज हिंदी स्कूल ने खिताबी जीत दर्ज की। आरएमएस की टीम दूसरे और सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में साउथ प्वाइंट स्कूल ने कड़े मुकाबले में आरएमएस स्कूल को 17 के मुकाबले 18 गोल से हरा दिया।

एक गोल से शिकस्त

जूनियर वर्ग के फाइनल में भी आरएमएस को मात्र एक गोल से शिकस्त मिली। सेंट मेरीज हिंदी स्कूल में 5 के मुकाबले 6 गोल से जीत दर्ज की। सीनियर बालकों के तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने ब्लू बेल्स स्कूल को चार के मुकाबले 5 गोल से हरा दिया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट थे। इनके अलावा राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, साउथ प्वाइंट स्कूल के निदेशक शिव प्रकाश शर्मा, जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल के अध्यक्ष अशोक तिवारी, साउथ प्वाइंट स्कूल की प्राचार्या मधु मिश्रा, चिन्मया विद्यालय बिस्टुपुर की प्राचार्या मिक्की सिंह, शिक्षा निकेतन की प्रचार्या सुनीता डे, ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या रश्मि भाटिया, जोगा के वाइस प्रेसिडेंट फिरोज खान, झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान, हसन इमाम मलिक, सरफराज खान, पूनम राय, काकुली दास और सिमरन मौजूद थीं।