मुंबई (मिड-डे)। पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने 'फादर ऑफ द नेशन' महात्मा गांधी की 150वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्रिटीज को दिल्ली में अपने ऑफीशियल रेजिडेंस पर बुलाया था। उनका मकसद था कि इंडस्ट्री से जुड़े लोग ऐसी मूवीज और टीवी शोज बनाएं जिनसे 'गांधिज्म' को प्रमोट किया जा सके।

ये है पूरा मुद्दा

इस खास मौके पर शिरकत करने वालों में आमिर खान, शाहरुख खान, सोनम कपूर आहूजा, कंगना रनोट, राजकुमार हिरानी जैसे नाम शामिल थे। सभी ने पीएम के इस इनिशिएटिव की तारीफ की थी लेकिन वेटरन सिंगर एसपी बालासुब्रह्मण्यम थोड़े हैरान नजर आ रहे हैं। उनकी हैरानी की वजह है बी-टाउन एक्टर्स को पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की मिली इजाजत। दरअसल, एसपी भी इस इवेंट पर पीएम से मिले थे लेकिन उनके सेल फोन्स एंट्रेंस पर ही उनसे ले लिए गए थे।

निक ने 14 साल पहले हुई बीमारी पर की खुलकर बात, प्रियंका ने दिया ये रिएक्शन

फोन लेकर दे दिया गया टोकन

अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मैं रामोजी राव का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनकी वजह से मुझे पीएम के घर होस्ट हुए रिसेप्शन में हिस्सा लेने का मौका मिला। वहां दाखिल होने से पहले हमें अपने सेल फोन्स सिक्योरिटी के पास जमा कराने को कहा गया और हमें टोकन दिया गया। फिर स्टार्स को पीएम के साथ सेल्फी लेता देख मैं चौंक गया, ये चीजें सोचने पर मजबूर करती है।'

hitlist@mid-day.com

जब काॅलेज टाइम में एक लड़का करता था स्वरा का पीछा, जानें एक्ट्रेस ने कैसे किया डील

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk