lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को राजधानी के 8, विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने नये बंगले में गृह प्रवेश किया। इस दौरान उनकी पत्नी साधना गुप्ता समेत परिवार के ज्यादातर सदस्य मौजूद रहे हालांकि अखिलेश यादव चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से गृह प्रवेश के दौरान उपस्थित नहीं थे। मुलायम का यह बंगला समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के ठीक सामने है। नजदीक ही शिवपाल सिंह यादव का भी निजी आवास है। ध्यान रहे कि पिछले वर्ष जून माह में मुलायम सिंह यादव को बतौर पूर्व मुख्यमंत्री आवंटित बंगला 5, विक्रमादित्य मार्ग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खाली करना पड़ा था।

अखिलेश का भी बन रहा बंगला

बताते चलें कि मुलायम के नये बंगले के नजदीक ही अखिलेश यादव का भी नया बंगला बन रहा है। अखिलेश ने भी मुलायम की तरह अपना 4, विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास खाली कर दिया था जिसके बाद वे कुछ दिन तक वीवीआईपी गेस्ट हाउस और होटल में ठहरे थे। बाद में मुलायम और अखिलेश ने सुल्तानपुर रोड स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में दो बंगले लेकर उसे अपना आशियाना बनाया था। मुलायम के दोबारा विक्रमादित्य मार्ग आने से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है क्योंकि सपा दफ्तर से उनका घर काफी दूर होने से उनकी कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं हो पाती थी। हालांकि मुलायम ने अपने पुराने बंगले को विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन को आवंटित करने का अनुरोध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भी किया था।

National News inextlive from India News Desk