सपा सांसद नागेंद्र सिंह ने जेल में बंद छात्र नेताओं से की मुलाकात

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सांसद फूलपुर नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल बुधवार को केंद्रीय कारागार नैनी पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान विरोध प्रदर्शन और काला झंडा दिखाने के विरोध में बंद किए गए छात्र नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल व सपा के कई नेता मौजूद रहे।

थाने में पीटने का लगाया आरोप

सपा सांसद ने छात्र नेताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रो एवं छात्राओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया। थाने में उनकी पिटाई की गई। अपराधिक धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। भाजपा शासन में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। गंभीर अपराध कर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और बेगुनाह छात्रों पर लाठियां चलाई जा रही हैं। 2019 में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। मुलाकात के दौरान सपा सांसद साथ पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, शिव शंकर वर्मा , दानबहादुर सिंह मधुर, रवींद्र यादव एडवोकेट, मो। जैद, नेहा यादव, अवनीश यादव, राहुल आदि मौजूद रहे।