लखनऊ (पीटीआई)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को प्रख्यात समाजवादी विचारक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र को उनकी जयंती पर नमन करने के बाद समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, "बसपा के 'प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी' (बौद्धिक सम्मेलनों) की यूपी के जिलों में अपार सफलता के बाद,समाजवादी पार्टी (सपा) को अब जनेश्वर मिश्रा और उनके समुदाय की याद आई है, जिसे भाजपा सरकार के हाथों उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। इस दाैरान उन्होंने सवाल किया है कि अगर यह सब उनके राजनीतिक हित और सस्ती लोकप्रियता का नाटक नहीं है तो और क्या है।

बसपा प्रमुख ने जनेश्वर मिश्रा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
इससे पहले, बसपा प्रमुख ने जनेश्वर मिश्रा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। "दिवंगत जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। वहीं मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया किन्तु सपा सरकार ने जातिवादी सोच व द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान? मायावती का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब समाजवादी पार्टी सभी तहसीलों में साइकिल यात्रा निकाल रही है और लखनऊ में रैली का नेतृत्व उसके मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk