सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने 2050 तक 10 लाख लोगों को मंगल पर भेजने का लक्ष्य बनाया है। ट्वीट्स की एक सीरीज में, उन्होंने यह भी बताया है वह लाल ग्रह पर इतने सारे लोगों को भेजने का अपना चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को कैसे हासिल करेंगे। अपने स्टारशिप कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, मस्क ने कहा कि रॉकेट लाल ग्रह के लिए हर साल कई मेगाटन कार्गो ले जाएगा, इससे कुछ सालों में मानव उपस्थिति के लिए मंगल ग्रह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, 'जीवन को मल्टीप्लेनेट्री बनाने के लिए हर साल परिक्रमा करने वाले मेगाटन की जरुरत होती है।'

स्पेसएक्स ने चांद पर भेजे जाने वाले पहले टूरिस्ट का किया ऐलान

हर रोज तीन फ्लाइट्स को मार्स पर भेजने से पूरा हो सकता है लक्ष्य

उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने 3 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स को बताया, 'स्टारशिप डिजाइन का लक्ष्य औसत हर रोज 3 फ्लाइटों को भेजना है, एक साल में 1,000 से अधिक फ्लाइट्स भेजे जाएंगे, जो अपने साथ लगभग 1000 टन कार्गो लाल ग्रह तक ले जाएंगे। इसी तरह कक्षा में हर साल जहाजों के जरिए कई मेगाटन की परिकर्मा होती रहेगी।' बता दें कि कक्षा में परिकर्मा करने वाले जहाजों को फिलहाल स्पेसएक्स की टेक्सास फैसिलिटी में बनाया जा रहा है। पिछले साल सितंबर में, स्पेसएक्स ने नासा से लाल ग्रह पर संभावित लैंडिंग साइटों का एक व्यू प्रदान करने का अनुरोध किया था। स्पेसएक्स एक ऐसे स्टारशिप निर्माण कर रहा है, जिसे वाहन के रूप में फिर से इस्तेमाल किया जा सके और मनुष्यों और अन्य सामानों को मंगल पर भेजा जा सके।

International News inextlive from World News Desk