- खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग, जानवर के साथ काफी नुकसान

<- खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग, जानवर के साथ काफी नुकसान

URUVA/DHURIYAPAR : URUVA/DHURIYAPAR : उरुवा क्षेत्र के ग्राम बनकटी राजस्व टोला निवासी जीता मल्लाह की पत्‍‌नी सुबह खाना बनाकर कही चली गई। इस दौरान चूल्हा जल रहा था। करीब क्क् बजे हवा पाकर चूल्हे की चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। परिणाम स्वरूप चिखुरी पत्‍‌नी सिगार बेचन पुत्र सिगार की दो झोपड़ी, दो गाय, दो बकरी, दो बकरे, जेवर वर्तन कपड़ा, अनाज के साथ घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं बादामी पत्‍‌नी जीता, योगेन्द्र पुत्र जीता का छप्पर, फ् बकरी, क् बकरा, जेवर, कपड़े, बर्तन और अनाज समेत भ्000 नगद जल गया।

फसल तक पहुंची आग

तेज हवा से आग खेतो में लग गई किसान राम नरायन, राम नाथ, बलिकरन, राम दरश, चन्द्र प्रकाश, श्याम ऋतु चौबे, अज्जु चौबे आदि की क्भ् एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख हो गई। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना के बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुंचा। प्रधान सतीश सिंह की सूचना पर एसओ उरुवा अमरजीत यादव फोर्स और लेखपाल रवि प्रताप सिंह, नंदकिशोर, शेष नाथ आदि मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अग्नि पीडि़तों की सूची बनाकर सहायता के लिए भेजा है।