मेले में 17 स्नान घाटों पर 8250 रनिंग फिट की व्यवस्था

महावीर पुल के उत्तर बनाया गया एक नया हनुमान घाट

ALLAHABAD: इस बार माघ मेले में श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुंदर व भव्य मेला का एहसास कराया जाएगा। स्नान पर्वो पर स्नानार्थियों के स्नान के लिए 17 घाटों की व्यवस्था की गई है। स्नान घाटों की संख्या पिछले वर्ष के माघ मेले में निर्मित घाटों से तीन ज्यादा है। इस लिहाज से संपूर्ण मेला क्षेत्र में 8250 रनिंग फिट यानि लम्बाई व चौड़ाई के स्नान घाट की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार ने मेला क्षेत्र स्थित प्रशासनिक शिविर में पत्रकार वार्ता में दी।

बढ़ाई गई घाटों की लंबाई

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में 990 रनिंग फिट की लम्बाई व चौड़ाई बढ़ाई गई है। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए स्नान घाटों की लम्बाई बढ़ाई भी जा सकती है। प्रमुख स्नान पर्वो पर विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों को संगम स्नान व देव दर्शन के लिए अरैल की ओर निर्मित वीआईपी जेटी से व्यवस्था की जाएगी। इससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि महावीर पुल के उत्तर में नए हनुमान घाट का निर्माण कराया गया है। इस दौरान कमिश्नर राजन शुक्ला, प्रभारी मेलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा व एसएसपी शलभ माथुर सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

परेड में बनाया रैन बसेरा

जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक माह तक चलने वाले मेला के दौरान ठंड से बचने के लिए परेड क्षेत्र में रैन बसेरा बनाये गये हैं। इसमें 450 टेंट की व्यवस्था की गई है। ठंड को देखते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र में 49 स्थानों को चिन्हित कर अलाव जलवाने का निर्देश दिया गया है।

17 स्नान घाट : 8250 रनिंग फिट

संगम यमुना पट्टी : तीन हजार रनिंग फिट

संगम गंगा पट्टी : 1200 रनिंग फिट

महावीर घाट : चार सौ रनिंग फिट

रामघाट : चार सौ रनिंग फिट

दशाश्वमेध घाट : दो सौ रनिंग फिट

काली पाण्टून व त्रिवेणी पाण्टून पुल के मध्य : दो सौ रनिंग फिट

त्रिवेणी पाण्टून पुल के दक्षिण : दो सौ रनिंग फिट

अक्षयवट मार्ग के दक्षिण : तीन सौ रनिंग फिट

काली पाण्टून पुल से शास्त्री पुल के मध्य : दो सौ रनिंग फिट

शास्त्री पुल से मोरी मार्ग के मध्य : 250 रनिंग फिट

मोरी मार्ग के उत्तर रेलवे पुल के मध्य : 350 रनिंग फिट

रेलवे पुल से गंगोत्री-शिवाला मार्ग के मध्य : 250 रनिंग फिट

ओल्ड जीटी पाण्टून पुल के पास : 150 रनिंग फिट

ओल्ड जीटी के उत्तर दारागंज की तरफ : चार सौ रनिंग फिट

ओल्ड जीटी रोड के पाण्टून पुल के दक्षिण : दो सौ रनिंग फिट

अरैल पक्के घाट के पूरब : 350 रनिंग फिट

अरैल पक्के घाट के पश्चिम : 250 रनिंग फिट

प्रमुख स्नान पर्व की तिथियां व संभावित भीड़

12 जनवरी : पौष पूर्णिमा, 50 लाख

14 जनवरी : मकर संक्रांति, 75 लाख

27 जनवरी : मौनी अमावस्या, 1.5 करोड़

एक फरवरी : बसंत पंचमी, 60 लाख

10 फरवरी : माघी पूर्णिमा, 45 लाख

24 फरवरी : महाशिवरात्रि, 15 लाख