छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: दुर्गा पूजा को लेकर लगातार ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने संतरागाछी-हापा-संतरागाछी के बीच दो सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 82034 संतरागाछी-हापा स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को चार, ग्यारह अक्टूबर व एक नंबर को किया जायेगा। यह ट्रेन संतरागाछी से हापा तक तीन फेरे लगाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 82003 हापा-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को हापा से संतरागाछी के बीच 7, 14 अक्टूबर व 4 नवंबर तक तीन फेरे लगाएगी। उक्त दोनों ट्रेनों में 18 कोच होंगे। संतरागाछी-हापा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर की रात 9.05 बजे संतरागाछी से होगा। जबकि हापा स्टेशन से इसका परिचालन सात अक्टूबर की दोपहर 12.30 बजे होगा।

इन स्टेशनों में रुकेगी

संतरागाछी, खड़गपुर, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, नागपुर, भुसावल, अमलनर, नंदूरबर, वनकनर, राजकोट सहित अन्य स्टेशनों में ठहराव होगा।

एलएचबी कोच से लैस हुई इस्पात

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 12871 व 12872 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पहले रैक को मौजूदा पारंपारिक कोचों के बजाए आधुनिक ¨लक हॉफमैन बुस (एलएचबी) कोच के साथ परिवर्तित करने का निर्णय ले लिया है। 28 सितंबर को हावड़ा से और 29 सितंबर को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली इस्पात एक्सप्रेस को एलएचबी कोच लगा कर चलाया जाएगा। इस्पात एक्सप्रेस में एसी चेयर कार के 3 कोच, एसी थ्री टीयर का 1 कोच और सेकेंड क्लास के 14 एलएचबी कोच लगे होंगे। एलएचबी कोच के लगने से इस्पात एक्सप्रेस में सीटों की क्षमता में बढ़ोतरी हो जाएगी। ज्ञात हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेने एलएचबी कोच से लैस होकर सब दिनों के लिए चल रही हैं।