लगता है अब पाकिस्तान को किसी की भी परवाह नही है और वो खुलेआम इंडिया के लिए अपनी लापरवाही का एलान करने के लिए रेडी है इसीलिए उसने मुंबई अटैक के लिए रिस्पांसिबल माने जाने वाले हाफिज सईद पर एक्शन लेने का इरादा छोड़ कर उसके लिए स्पेशल ट्रेन्स चलवाने का डिसीजन लिया है. फाइनली नजर आ रहा है कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद के टैरेरिस्ट ग्रुप जमात उल दावा (JUD) को ऑफीशियल शेल्टर देने का मन बना लिया है. नवाज शरीफ गवरमेंट ने जेयूडी की दो दिन की रिलीजियस कांफ्रेंस में लोगों को लाहौर ले जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेन्स चलाने का अनाउंसमेंट किया है.  

जेयूडी चीफ सईद ने मीडिया पर्संस को बताया कि हजारों लोग मीनार-ए-पाकिस्तान मैमोरियल ग्राउंड पर 4 दिसंबर से स्टार्ट हो रहे कांफ्रेंस में पार्टिसिपेट करेंगे. पाकिस्तान रेल डिपार्टमेंट सिंध स्टेट के हैदराबाद से ट्यूज डे को फर्स्ट ट्रेन चला रहा है जो वेडनेस डे नाइट लाहौर पहुंचेगी. एक दूसरी ट्रेन कराची से चल कर होकर 4 दिसंबर को लाहौर पहुंचेगी. दोनों स्पेशल ट्रेन्स कांफ्रेंस खत्म होने के बाद उन्हें वापस अपनी सिटीज तक भी छोड़ेंगी.

ऑफीशियल र्सोसेज ने बताया कि जेयूडी लीडर्स ने रेलवे मिनिस्टर साद रफीक से उनके कांफ्रेंस के लिए स्पेशल ट्रेन्स चलाने की रिक्वेरस्ट की थी. पाकिस्तान रेलवे के स्पोक्स पर्सन राउफ ताहिर ने बताया है कि पॉलिटिकल और रिलिजियस ग्रुप्स के रिक्वेस्ट पर स्पेशल ट्रेन्स चलाने की पॉलिसी पाकिस्तान में कॉमन है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk